सीतामढ़ी । बिहार के मैट्रिक और इंटर के वैसे मुस्लिम छात्र-छात्राओं मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों की इंतजार की घड़ी भी खत्म हो गई हैं। अब बिहार में प्रथम श्रेणी से पास होने वाले मुस्लिम स्टूडेंट को 10 हजार रुपये मिलेंगे।
बिहार में हर वर्ष बड़ी संख्या में मुस्लिम छात्र-छात्राएं मदरसा शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में शामिल होते हैं और सफल भी होते हैं। बहुत सारे विद्यार्थी दोनों परीक्षा में प्रथम श्रेणी से भी उत्तीर्ण होते हैं। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से दिया जाता है। विभाग से जिला प्रशासन को उक्त दोनों ही परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों की सूची मिल चुकी है। अल्पसंख्यक कल्याण के सहायक निदेशक ने सभी मदरसा के प्रधान शिक्षक को पत्र भेजकर प्रोत्साहन राशि वितरण के लिए आवेदन और आवश्यक कागजात कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। प्रधान शिक्षक और मौलवी को प्रोत्साहन राशि से लाभान्वित होने वाले विद्यार्थियों के आवेदन के साथ प्रवेश-पत्र, अंक प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, बैंक पास बुक, निवास प्रमाण-पत्र, फोटो, मोबाइल नंबर को शीघ्र कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा गया है। फौकानिया वाले विद्यार्थी को 10 हजार और मौलवी वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में 15 हजार मिलेंगे।