मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक, हेल्थ बुलेटिन जारी...
उत्तर प्रदेश के सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत स्थिर है। गुरुवार दोपहर को जारी उनके हैल्थ बुलेटिन के अनुसार, वह आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं और उन्हें जीवनरक्षक दवाएं दी जा रही हैं। अखिलेश यादव और परिवार के तमाम लोग अस्पताल में मौजूद है। मुलायम सिंह के समर्थक उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं ।
बुधवार देर शाम राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सपा संरक्षक का हाल जानने गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल पहुंचे थे । यहां उन्होंने मुलायम सिंह के साथ-साथ हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला का भी हाल जाना। बुखार और पेट में संक्रमण की शिकायत के बाद चौटाला को मंगलवार की रात मेदांता में भर्ती कराया गया था। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मुलायम सिंह यादव के हाल जानने के बाद कहा कि नेता जी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। हम लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे जल्दी निरोग हो जाएं।
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मेदांता अस्पताल में भर्ती यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह का हालचाल जानने गए थे। तेजस्वी ने कहा उनके स्वास्थ्य में कुछ सुधार है। वह सीसीयू में हैं। इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अस्पताल पहुंचकर मुलायम सिंह यादव का हालचाल जाना था। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव से उनके सेहत को लेकर बातचीत की। मुलाकात के बाद सीएम खट्टर ने कहा कि मैं कामना करता हूं कि वे जल्द ठीक हो जाएं। साथ ही उन्होने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला भी यहां भर्ती हैं। मैंने उनसे भी मुलाकात की है। मालूम हो कि मुलायम सिंह की तबीयत पिछले कई महीनों से खराब है। रविवार को उनकी हालत ज्यादा गंभीर हो गई थी तभी मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया था।