मदर्स डे 2025: अपनी प्यारी माँ को दें ये 5 अनमोल तोहफे, मिलेगा प्यार और सुरक्षा का एहसास
Mother’s Day 2025: मदर्स डे यानी मां के नाम एक खास दिन। इस बार 11 मई, रविवार को हम सब अपनी मां के लिए कुछ खास करने की तैयारी में हैं। ये दिन हर उस मां के लिए समर्पित होता है जो अपने बच्चों की तरक्की के लिए बिना थके, बिना किसी उम्मीद के लगातार योगदान देती हैं।
इस दिन बच्चे अपनी मां को खुश करने के लिए उन्हें सरप्राइज गिफ्ट देते हैं, बाहर खाना खिलाने ले जाते हैं या फिर घर पर खुद खाना बनाते हैं। लेकिन इस बार आप मां को कुछ अलग, कुछ ऐसा दे सकते हैं जो उन्हें न सिर्फ खुशी देगा बल्कि उनका भविष्य भी सुरक्षित करेगा।
मदर्स डे पर दें ऐसा फाइनेंशियल गिफ्ट जो हो फायदेमंद
अगर आप इस बार एक समझदारी भरा और प्यार से भरा गिफ्ट देना चाहते हैं, तो फाइनेंशियल गिफ्ट्स पर जरूर सोचें। ये गिफ्ट्स मां को टैक्स बचाने, बेहतर रिटर्न पाने और हेल्थ कवर जैसे फायदे भी दे सकते हैं।
आइए हम आपको बताते हैं 5 ऐसे बढ़िया फाइनेंशियल गिफ्ट्स के बारे में जो आपकी मां के लिए एक सुरक्षित और स्मार्ट तोहफा बन सकते हैं।
1. PPF (पब्लिक प्रॉविडेंट फंड)
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक सुरक्षित और टैक्स बचत वाली स्कीम है, जिसमें हर वित्त वर्ष में कम से कम ₹500 और अधिकतम ₹1,50,000 तक निवेश किया जा सकता है। खाता खुलने के तीसरे साल से छठे साल तक लोन की सुविधा मिलती है, जबकि सातवें साल से हर साल आंशिक निकासी की अनुमति होती है। यह खाता 15 साल में मैच्योर होता है, लेकिन इसे 5-5 साल के ब्लॉक में जितनी बार चाहें बढ़ाया जा सकता है। परिपक्वता के बाद बिना नया निवेश किए भी खाता चालू रखा जा सकता है और ब्याज मिलता रहेगा। खाते में जमा राशि पर आयकर की धारा 80-C के तहत टैक्स छूट मिलती है और ब्याज पूरी तरह टैक्स फ्री होता है (धारा 10)। साथ ही, इस खाते की राशि कोर्ट के किसी आदेश से जब्त नहीं की जा सकती।
2. फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)
मां को आप फिक्स्ड डिपॉजिट का गिफ्ट भी दे सकते हैं। इसमें सालाना 6-7% ब्याज मिलता है। हालांकि ब्याज पर टैक्स लगता है, लेकिन अगर आपकी मां वरिष्ठ नागरिक हैं और उनकी आय टैक्सेबल लिमिट से कम है, तो वो फॉर्म 15G/15H भरकर TDS से छूट ले सकती हैं।
3. हेल्थ इंश्योरेंस
अगर आपकी मां के पास पहले से एक हेल्थ पॉलिसी है, तब भी आप उन्हें एक अतिरिक्त हेल्थ कवर गिफ्ट कर सकते हैं। मान लीजिए उनके पास ₹5 लाख की पॉलिसी है और आप उन्हें ₹5 लाख की एक और पॉलिसी गिफ्ट करते हैं, तो उनका कुल मेडिकल कवर ₹10 लाख हो जाएगा। यह गिफ्ट मात्र ₹6,000 से ₹10,000 के बीच में मिल सकता है।
4. सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम:
अगर आपकी मां की उम्र 60 साल से ज्यादा है, तो आप उनके नाम से सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) में खाता खुलवाकर उन्हें एक शानदार तोहफा दे सकते हैं। इस स्कीम में अभी 8.20% सालाना ब्याज मिल रहा है। यह योजना न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि नियमित आय का भी जरिया बन सकती है।
5. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB):
अगर आप मां को इस बार सोना गिफ्ट करना चाहते हैं, तो फिजिकल गोल्ड की जगह सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करें। इसमें सोने की कीमत के साथ ब्याज भी मिलता है। यह निवेश न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि लंबे समय में अच्छा रिटर्न भी देता है।


झारखंड में ठंड का कहर, 11 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, जानिए अपने जिले का हाल!"
झारखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला...ग्रामीण क्षेत्रों में भवन नक्शा पास करने का अधिकार RRDA के पास नहीं, जानिए आगे क्या होगा!
बेगूसराय में राहुल गांधी के 'मछली प्रेम' का नहीं चला जादू, NDA प्रत्याशी ने 31 हजार वोटों से रही बाजी!
बिहार हार के बाद कांग्रेस में घमासान: मुमताज पटेल ने उठाए तीखे सवाल, कहा- पार्टी मुट्ठीभर लोगों के हाथों में कैद
बीजेपी में बड़ा बदलाव, हेमंत खंडेलवाल ने 13 संभागों में नियुक्त किए प्रभारी, 3 नए संभाग बनाए!


