छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के चुनाव के लिए 70 सीटों पर 600 से ज्यादा प्रत्याशी चुनावी मैदान पर होंगे। दूसरे चरण के चुनाव के लिए कुल 600 से अधिक प्रत्याशियों ने 800 से ज्यादा पर्चे दाखिल किए हैं।

आखिरी दिन 200 से ज्यादा नामांकन

इससे पहले नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को कुल 200 से ज्यादा नामांकन पत्र दाखिल किए गए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतिम दिन सबसे अधिक विधानसभा क्षेत्र रायपुर उत्तर, दक्षिण सहित दुर्ग,बिलासपुर संभाग के जिलों से दाखिल किए गए।इससे पहले 21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के बाद मात्र पांच दिनों में 474 अभ्यर्थियों ने 740 नामांकन पत्र दाखिल किया था।

नामांकन पत्रों की 31 अक्टूबर को जांच

पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 223 प्रत्याशी मैदान पर हैं। उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत द्वितीय चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग तथा सरगुजा संभाग के कुल 70 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। द्वितीय चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर को होगी। प्रत्याशी 2 नवंबर तक अपने नाम वापस ले सकते हैं।