1 क्विंटल से ज्यादा की अफीम पकड़ी
चित्तौड़गढ़: कनेरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने जीप में परिवहन की जा रही 1 क्विंटल 2 किलो 150 ग्राम अवैध अफीम को जब्त किया. यह कार्रवाई पिछले कुछ वर्षों में जिले में की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जो कनेरा थाना क्षेत्र का एक बड़ा तस्कर है. जब्त अफीम की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अनुसार जिले में अफीम उत्पादन का वृहद क्षेत्र है और इस समय खेतों से अफीम निकालने का कार्य चल रहा है, जिससे तस्कर मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय हो गए हैं. इस बढ़ते खतरे को देखते हुए पुलिस ने तस्करी की रोकथाम के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं.
एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन और डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के सुपरविजन में कनेरा थाना पुलिस ने रविवार शाम कनेरा-विजयपुर आम रोड पर नाकाबंदी की. इस दौरान संदेह के आधार पर एक संदिग्ध जीप को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई, जिसमें 2 स्टील के डिब्बों और 3 बैग्स में भरकर 33 प्लास्टिक की थैलियों में 1 क्विंटल 2 किलो 150 ग्राम अवैध अफीम मिली.
आरोपी भंवरलाल धाकड़, जो कनेरा थाना क्षेत्र के कोचवा गांव का निवासी है को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार आरोपी एमपी के नीमच जिले के जावद थाना क्षेत्र में भी तस्करी के मामले में वांछित था. इस बड़ी कार्रवाई में कनेरा थाना के थानाधिकारी महेन्द्र सिंह, पुलिस उप निरीक्षक रामनिवास, सुनील कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही. पुलिस ने मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है और यह तस्करी में पिछले लंबे समय बाद पकड़ी गई सबसे बड़ी खेप मानी जा रही है.