भोपाल । विधानसभा चुनाव के जैसे- जैसे दिन पास आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे मप्र में तमाम केन्द्र के बड़े नेताओं के भी दौरे बढ़ते जा रहे हैं। इस मामले में लगभग सभी राजनैतिक दल पीछे नही रहना चाहते हैं। फिलहाल इस मामले में भाजपा तमाम सियासी दलों से बहुत आगे है। इसकी वजह है भाजपा के लिए मप्र बेहद महत्वपूर्ण राज्य बना हुआ है। इसकी वजह से ही मप्र में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लगातार दौरे हो रहे हैं। हाल ही में भोपाल के दौरे पर आ चुके प्रधानमंत्री अब अगले सप्ताह एक बार फिर से दो दौरों पर मप्र आ रहे हैं। इन दोनों ही दौरों के दौरान उनका प्रदेश के तीन अंचलों में जाने का कार्यक्रम है। उनके यह दोनों दौरे प्रदेश में चुनावी आचार संहिता से पहले होने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर ग्वालियर आएंगे। इसके दो दिन बाद 5 अक्टूबर को वे जबलपुर होते हुए छतरपुर भी पहुंचेंगे। दरअसल प्रधानमंत्री ग्वालियर में 2 अक्टूबर को पीएम आवास योजना के डेढ़ लाख से अधिक हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे। इस दौरान उनके द्वारा चुनिंदा हितग्राहियों पीएम आवास की चाबी प्रदान की जाएगी। यही नहीं इस दौरान उनके द्वारा स्मार्ट सिटी के प्रवेश रोड, इंटक मैदान के द्वार, चौपाटी और जिला अस्पताल का शुभारंभ भी किया जा सकता है। इन कार्यक्रमों के अलावा वे एक सभा को भी संबोधित करेंगे। यह सभा और कार्यक्रम मेला ग्राउंड में प्रस्तावित है। दरअसल यह वो अंचल है, जहां पर बीते आम चुनाव में पार्टी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था।

रानी दुर्गावती स्मारक का करेंगे भूमि-पूजन
प्रधानमंत्री 5 अक्टूबर को जबलपुर प्रवास के दौरान रानी दुर्गावती के जन्म दिवस पर 100 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले स्मारक का भूमिपूजन करेंगे। यह भव्य स्मारक रानी दुर्गावती के शौर्य, सेवा, सुशासन और गौरव का प्रतीक होगा। पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मारक बनाए जाने की घोषणा की थी। इसके बाद उसी दिन वे छतरपुर पहुंचेंगे। यहां वे केन-बेतवा लिंक परियोजना अंतर्गत बनने वाले दौधन बांध के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए यह परियोजना बेहद महत्वपूर्ण है। इस तरह से दोनों ही जगहों पर सभा का भी आयोजन किया जाएगा। यह दोनों ही अंचल इस बार भाजपा के लिए कठिन माने जा रहे हैं।