चीन में भ्रष्टाचार के आरोप में सैन्य अधिकारी पर गिर सकती है गाज
बीजिंग। चीन के खुफिया मिसाइल और परमाणु बल कार्यक्रम में भ्रष्टाचार और अनियमितताएं की खबरें सामने आने के बाद सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी सचेत हो गई है। मिसाइल बल कार्यक्रम में अनियमितताओं के आरोप में इससे पहले पूर्व रक्षा मंत्री ली शांगफू पर भी कार्रवाई हो चुकी है। अब कम्युनिस्ट पार्टी ने एलान किया है कि इस मामले में अन्य बड़े नेताओं के खिलाफ भी भ्रष्टाचार विरोधी जांच शुरू की जाएगी। आपको बता दें कि इससे पहले चीन के खुफिया मिसाइल और परमाणु कार्यक्रम के जिम्मेदारी पूर्व रक्षा मंत्री जनरल ली शांगफू के कंधों पर थी। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भ्रष्टाचार और अनियमितता की खबरें सामने आईं थी। जांच के घेरे में शांगफू के उत्तराधिकारी माने जाने वाले जनरल ली युचाओ भी आ गए थे। जांच के बाद शांगफू और युचाओ को बर्खास्त कर दिया गया था। गुरुवार को कम्युनिस्ट पार्टी की अनुशासनात्मक समिति ने शांगफू और युचाओ के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच के साथ एक और एलान किया। समिति ने एलान किया है कि रॉकेट और परमाणु बल कार्यक्रम के वर्तमान प्रमुख जनरल सुन जिनमिंग के खिलाफ भी भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को सिलसिले में जांच की जाएगी।