चुनाव नतीजे आने से पहले ही मनोज तिवारी को हो गया अपनी हार का आभास
नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर है। 7वें और आखिरी चरण के लिए 1 जून, शनिवार को वोट डाले जाएंगे। चुनाव परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे। लेकिन चुनावी नतीजों से पहले ही सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि कुछ प्रत्याशी नतीजों से पहले ही अपनी हार मान चुके हैं। एक ऐसा ही वीडियो दिल्ली की उत्तर-पूर्व लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी के बारे में सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है जिसमें वे चुनावी नतीजों से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर रहे हैं। लेकिन यह वीडियो फेक है। दिल्ली से पहले आप 2009 में योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे, इस पर प्रकाश डालिये इस सवाल का जवाब देते हुए मनोज तिवारी बताते हैं कि किस प्रकार उस समय तक उनकी कोई राजनीतिक कहानी नहीं थी और वह चुनाव उन्होंने अमर सिंह के कहने पर लड़ा था। उन्होंने बताया कि वे उस समय चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे, पर जब अमिताभ बच्चन की मौजूदगी में अमर सिंह ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कहा तो वे दृढ़ता से मना नहीं कर पाए। मनोज तिवारी कहते हैं कि उस दौरान गोरखपुर में सपा के कार्यकर्ता तक उनसे पूछ रहे थे कि यहां योगी जी के सामने कहां आ गये। मनोज तिवारी के अनुसार, सपा पदाधिकारी भी उनसे कह रहे थे कि अगल-बगल से लड़ते तो जीत जाते, यहां तो हम खुद आपको वोट नहीं देंगे। जिसके कारण वे चुनाव के दौरान गोरखपुर से मुंबई भी भाग गए थे। इसी क्रम में वे आगे कहते हैं देखो हमें अपनी हार का आभास तो हो गया था। पर दुःख ये होता था कि मैं बहुत दिनों से जीतता-जीतता-जीतता जा रहा था। मुझे लग गया था कि अब हार आ गयी