जयपुर । राजस्थान के नागौर जिले में एक शख्स की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, बजरी माफियाओं के बीच बुधवार को विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि दो माफियाओं के समूहों ने एक समूह पर हथियारों से हमला कर दिया। साथ ही एक युवक की डंपर से कुचलकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपित फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार यह घटना नागौर जिले के डेगाना-सांजू राजमार्ग पर बुधवार सुबह की है। जानकारी के अनुसार राजूराम एक ट्रक में बजरी भरकर ले जा रहा था। यह बजरी अवैध बताई जा रही है।वहीं अवैध बजरी ले जाने वालों पर निगरानी रखने के लिए एक दर्जन से अधिक लोग रास्ते में पहले से खड़े थे। उन लोगों ने राजूराम के ट्रक में बजरी भरी हुई देखी तो उस पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान आरोपितों ने राजूराम को जमीन पर गिरा कर डंपर से कुचलकर हत्या कर दी। घटना के बाद एहतियात के तौर पर डेगाना में पुलिस बल तैनात किया गया है।