छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक भारतीय यात्री से लगभग 15 करोड़ रुपये की कीमत का सफेद पाउडर जब्त किया गया है। इसे कोकीन बताया जा रहा है।  

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर अदीस अबाबा से मुंबई आए एक यात्री को शुक्रवार को हवाई अड्डे पर रोका गया। इसके बाद जांच की गई तो उसके पास से 1,496 ग्राम सफेद पाउडर बरामद हुआ। उन्होंने कहा कि इस नशीले पदार्थ को कोकिन बताया जा रहा है। इसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये है।

इसके अलावा, पकड़े गए यात्री से पूछताछ और निगरानी के आधार पर डीआरआई अधिकारियों ने जाल बिछाया और नशीला पदार्थ लेने आई महिला को भी गिरफ्तार कर लिया।  अधिकारी ने कहा कि युगांडा की रहने वाली एक महिला नवी मुंबई के वाशी में मादक पदार्थ लेने आई थी। तभी उसे पकड़ लिया गया।