भोपाल। चुनाव आयोग द्वारा अवैध शराब को लेकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश के बाद आबकारी विभाग पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आ रहा है। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर आबकारी अमला चारो और अवैध शराब की तस्करी और बेचने वालो के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रहा है। शहर की सीमाओ पर हाईवे पर स्थित होटल, ढाबों और रेस्टोरेंट में अवैध रुप से शराब परोसे जाने की शिकायतें मिलने पर आबकारी अमले ने शनिवार-रविवार की देर अचानक रेड मारते हुए कार्यवाही है। सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा ने बताया कि रात के समय नीलबड़, परवलिया और रायसेन रोड स्थित हाईवे ढाबों पर अवैध शराब विक्रय को लेकर छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान ढाबों पर बिना अनुमति शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए। आबकारी अमले ने ढाबा मालिक अजमल पिता फूल सिंह मीणा परवलिया सड़क स्थित ढाबे पर अवैध तरीके से शराब पिलाने का प्रकरण बनाया है।