केरल में एलडीएफ के विधायक पीवी अनवर के राहुल गांधी पर दिए विवादित बयान के बाद सियासी तूफान आ गया है। अनवर ने राहुल को निचले-स्तर का नागरिक बताते हुए उनका 'डीएनए टेस्ट' कराने की मांग की थी। बढ़ते विवाद के बीच, विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।नीलांबुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक अनवर ने 22 अप्रैल को केरल के पलक्कड़ जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था, 'मैं वायनाड का पार्ट हूं, जो कि राहुल गांधी का क्षेत्र है। मैं उनका सरनेम गांधी नहीं बुला सकता। वह इतनी निचले-स्तर के नागरिक बन गए हैं, जो कि गांधी सरनेम से बुलाए जाने लायक नहीं है। यह मैं नहीं कह रहा हूं। पिछले दो दिनों से यह देश के लोग कह रहे हैं।'एफआईआर के अनुसार, मजिस्ट्रेट अदालत के निर्देश पर शुक्रवार को एलडीएफ विधायक के खिलाफ नट्टुकल पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। अनवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मजिस्ट्रेट अदालत ने यह फैसला वकील बैजू नोएल रोसारियो की शिकायत पर लिया है।