होंठ फटने की प्रॉब्लम सिर्फ सर्दियों में ही नहीं होती, बल्कि ये समस्या गर्मियों में भी देखने को मिल सकती है। गर्मियों में धूप के ज्यादा एक्सपोजर से लिप्स ड्राई होने लगते हैं और फिर इनसे खून निकलने लगता है। बदलते मौसम में जिस तरह से स्किन केयर रूटीन बदलने की सलाह दी जाती है वैसे ही लिप्स की केयर पर भी ध्यान देना जरूरी है। ड्राईनेस से बचने के लिए होठों को मॉयश्चराइज रखना बहुत जरूरी है। पानी पीने से आपकी ओवरऑल बॉडी हाइड्रेट रहती है जिसका फायदा आपकी लिप्स को भी पहुंचता है, लेकिन कुछ ऑयल्स भी हैं, जिनकी मदद से आप होठों को हाइड्रेट रख सकती हैं साथ ही इनकी खूबसूरती भी बढ़ा सकती हैं। आज हम सीखेंगे घर पर लिप ऑयल्स बनाने का तरीका।

लिप ऑइल बनाने के लिए जरूरी चीज़ें

बादाम का तेल, ओलिव ऑइल, विटामिन ई का कैप्सूल, ग्लिसरीन, सूखे गुलाब की पत्तियां, रेड फ़ूड कलर और लिप बाम रोलर बोतल

कैसे बनाएं लिप बॉम? 

लिप ऑइल को बनाने के लिए एक छोटे बर्तन में आधा चमच बादाम तेल, आधा चम्मच ग्लिसरीन और इतनी ही मात्रा में ऑलिव ऑइल मिलाएं। फिर इसमें विटामिन ई का एक कैप्सूल काटकर डाल दें।

- चुटकी भर रेड फ़ूड कलर मिलाएं। सारी चीज़ों को एक बार अच्छी तरह से मिला लें।

- लिप बाम की बोतल लें, उसमें कुछ सुखी गुलाब की पत्तियां डाल दें, फिर इस मिक्सचर को उस बोतल में भर दें।

- बोतल में रोलर को सेट कर दें। तैयाह है आपका नेचुरल लिप ऑयल।

- होठों को ड्राइनेस से बचाएगा साथ ही उसे सॉफ्ट एंड शाइनी भी बनाएगा।

नारियल तेल से बनाएं लिप ऑइल

दूसरा तरीका है नारियल तेल से लिप ऑयल बनाने का, जो और भी आसान है।

- इसके लिए एक छोटी कटोरी में 2 चमच नारियल का तेल और बादाम का तेल लें और एक चम्मच कोको बटर पाउडर डालें। इसे गैस पर रखकर गर्म करें। तेल में इस कोको पाउडर को मिक्स कर लेना है।

- मिक्स करने के बाद इस तेल को एक लिप ऑयल के डिब्बे में डाल लें। इस्तेमाल के लिए तैयार है आपका लिप ऑयल।