झारखंड पुलिस ने मोरपा बस्ती में सर्च ऑपरेशन के दौरान आलोक तुरी को मुठभेड़ में किया ढेर, एक साथी गिरफ्तार

झारखंड के 5 जिलों में आतंक का दूसरा नाम बन चुके आलोक गिरोह के सरगना आलोक उर्फ राहुल तुरी को पुलिस ने ढेर कर दिया है. हजारीबाग और रामगढ़ जिले की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान आरोपी को ढेर कर दिया. दरअसल, 8 जनवरी को JMM नेता संतोष सिंह की उरीमारी में ताबड़तोड़ गोली बरसा कर हत्या कर दी गई थी. जिस संतोष सिंह की हत्या की गई उस दौरान वो अपने काम से घर लौट रहा था. हत्या की जिम्मेदारी आलोक गिरोह के सरगना आलोक उर्फ राहुल तूरी ने ली थी.
ऑपरेशन में गिरफ्तार किया एक साथी
आलोक गिरोह का सरगना अलोक उर्फ राहुलव तुरी 5 जिलों की पुलिस के लिए सर दर्द बना हुआ था. रामगढ़ जिला के कुजू थाना क्षेत्र में मोरपा बस्ती में सर्च अभियान के दौरान मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया. इसके साथ ही पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास मिले हथियार और बाइक को जब्त कर लिया है.
पुलिस मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात अपराधी
जानकारी के मुताबिक, उग्रवादी संगठन टीपीसी से ताल्लुक रखने वाले आलोक उर्फ राहुल तुरी ने खुद का अपना एक गिरोह बना लिया था. जिसका नाम आलोक रखा था. इसके बाद अपने गुर्गों के साथ वो कोलवरी क्षेत्र के खलारी ,पिपरवार, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा और लातेहार इलाके में आतंक मचाने लगा था. कोयले के कारोबारियों से लेकर ट्रांसपोर्टिंग और जमीन का कारोबार करने वाले लोगों से रंगदारी वसूलने का काम करता था. रंगदारी नहीं मिलने पर अपने गिरोह का वर्चस्व बढ़ाने के लिए हत्या, आगजनी जैसे संगीन अपराधों को अंजाम दे रहा था. आरोपी राहुल तुरी के खिलाफ राज्य के विभिन्न जिलों के थानों में 25 से ज्यादा केस दर्ज हैं.
उग्रवादी संगठन से था जुड़ाव
मुठभेड़ में ढेर हुए 25 वर्षीय कुख्यात अपराधी राहुल तुरी उर्फ आलोक मूल रूप से रांची के खलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलजारबाग का रहने वाला था. उसने मैट्रिक तक की पढ़ाई की थी. राहुल टूरी के पिता छोटन तुरी भी एक कुख्यात अपराधी है और उसका जुड़ाव उग्रवादी संगठन टीएसपीसी से रहा है. राहुल टूरी के पिता छोटन तुरी कुछ साल पहले उड़ीसा में हुए एक बैंक डकैती में लूट के रूपयो के साथ पकड़ा गया था.