झारखंड कैबिनेट की बैठक सोमवार 12 फरवरी को राजधानी रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन सचिवालय के मंत्रालय भवन में आयोजित होगी। इस बैठक में बजट सत्र को लेकर कुछ अहम निर्णय लिए जाएंगे।

कांग्रेस विधायकों में मंत्री पद चचाको लेकर खींचतान

सत्र के लिए तिथियों का निर्धारण तो होगा ही। इस दौरान हाल के दिनों की कुछ अहम घोषणाओं को बजट में शामिल करने की कवायद होगी। इसके अलावा राज्य सरकार कुछ और नीतिगत निर्णय लेगी।

गौरतलब है कि झारखंड में पूर्व मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी और मुख्‍यमंत्री के तौर पर चंपई सोरेन के पदभार ग्रहण करने के बाद कांग्रेस विधायकों में मंत्री पद को लेकर भारी खींचतान चल रही है।

हेमंत की भाभी को कैबिनेट में मिलेगी जगह

हालांकि, अब जल्‍द यह साफ हो जाएगा कि किसे कैबिनेट में जगह मिलेगी और किसकी उम्‍मीदों पर पानी फिर जाएगा। इस बीच, हेमंत सोरेन की भाभी और जामा से झामुमो की विधायक सीता सोरेन को भी कैबिनेट में जगह देने की चर्चा हो रही है।