रांची: रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना विधानसभा शालीमार बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक IPS अधिकारी की स्कॉर्पियो गाड़ी और एक स्कूल वैन में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूल वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि वैन में सवार बच्चों को मामूली चोट आई हैं, जबकि चालक गंभीर रुप से घायल हो गया है. स्थानीय लोगों की मदद से स्कूल वैन के ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया है. रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र अंतर्गत वीआईपी सड़क पर हुई दुर्घटना से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची दुर्गा थाना पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है.

स्कूल वैन ने कार को मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार, जोहार एकेडमी नामक शैक्षणिक संस्थान की स्कूल वैन तेज रफ्तार से जा रही थी. इसी दौरान उसकी टक्कर एक कार से हो गई. इसके बाद स्कूल वैन के ड्राइवर और कार के चालक के बीच कहासुनी होने लगी. मामला बिगड़ता देख स्कूल वैन का चालक गाड़ी को तेजी से आगे लेकर बढ़ रहा था. इस दौरान पुलिस की गाड़ी से भी वैन की टक्कर हो गई. जिस स्कॉर्पियो गाड़ी से स्कूल वैन की टक्कर हुई है. वो स्कॉर्पियो गाड़ी एक IPS अधिकारी की बताई जा रही है. हालांकि जोरदार टक्कर होने के बावजूद स्कूल वैन पर सवार बच्चे, शिक्षक और चालक सभी सुरक्षित हैं. स्कॉर्पियो गाड़ी किसी IPS के नाम पर रजिस्टर्ड है. अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि कौन से IPS अधिकारी की गाड़ी थी.

पहले हो चुके हैं हादसे
इस घटना से पहले भी स्कूली छात्रों से भरी एक बस हादसे का शिकार हो गई थी. जानकारी के मुताबिक, बस रांची के सिकिदिरी थाना क्षेत्र अंतर्गत डॉक्टर मोड पर, कोडरमा के चंदवारा से स्कूली बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए हुंडरू फॉल लेकर जा रही थी. इस घटना में भी आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हुए थे. यह घटना भी तेज रफ्तार के कारण हुई थी.