भारत जल्द बनेगा विश्व की नंबर 1 ताकत-मंत्री
जयपुर । राइजिंग राजस्थान के तहत इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया इस मौके पर कृषि ऑडिटोरियम में मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत जल्द विश्व की नंबर 1 ताकत बनेगा. हमारी सरकार इन्वेस्टर्स के सामने आने वाली तमाम बाधाओं को दूर करने का काम रही है। राजस्थान में सिर्फ 1 प्रतिशत पानी है पानी की कमी को दूर करने के लिए ईआरसीपी लेकर आए है. लेकिन कांग्रेस ने उसको अटकाए रखा. पांच साल तक जनता को गुमराह करते रहे है. जितनी भी इंडस्ट्रीज लगेंगी हम उन्हें पर्याप्त पानी उपलब्ध कराएंगे. 15 दिसम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईआरसीपी का शिलान्यास करेंगे। टोंक जि़ले के हर खेत में पानी उपलब्ध कराएंगे ब्राह्मणी नदी के ज़रिए पानी देंगे. कांग्रेस सरकार ने पानी और बिजली में सबसे बड़ा धोखा किया है. 5 साल में कांग्रेस ने बिजली उत्पादन को लेकर कोई प्लानिंग नहीं की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आने के बाद 22 हज़ार मेगावट बिजली उत्पादन किया।


छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने ‘आवास मेला 2025’ के लोगो का किया अनावरण
किसान जे.ई. कैंथा ने सहकारी समिति से लिया टोकन
दक्षिण के तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए जगदलपुर से 356 तीर्थयात्रियों का जत्था हुआ रवाना
विद्यार्थियों में वैज्ञानिक और नवाचारी सोच को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. यादव


