यशस्वी जायसवाल की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट गंवाकर 312 रन बनाए हैं। इसमें भारत के अपने करियर का पहला टेस्ट खेल रहे यशस्वी का अहम योगदान रहा है।

यशस्वी का हुआ खास स्वागत-

यशस्वी ने खास शुरुआत करते हुए दूसरे दिन तक 143 रन बनाए हैं। इसके साथ वह डेब्यू टेस्ट में भारत के लिए शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। ऐसे में दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद यशस्वी का फील्ड से लेकर ड्रेसिंग रूम तक खास अंदाज में स्वागत किया, जिसका वीडियो भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है।

खिलाड़ियों ने दी बधाई-  

वीडियो की शुरुआत में यशस्वी, विराट कोहली के साथ बैट को ऊपर करके ड्रेसिंग रूम की ओर जाते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें सबसे पहले जडेजा ने उन्हें गले लगाते हुए बधाई दी। इसके बाद ऊपर पहुंचते ही टीम के सभी खिलाड़ियों ने उनकी पीठ थपथपाते हुए शाबाशी दी।