लखीमपुर खीरी के सिंगाही क्षेत्र के मसुरहा गांव में घास काटने गए किसान लालजी और निबुआ फार्म में रामबिलास को मगरमच्छ ने मार डाला। लालजी का अधखाया शव सरजू नदी में मिला। जबकि रामबिलास का शव तालाब से बरामद हुआ। पुलिस ने बुधवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया। सिंगाही थाना क्षेत्र के मसुरहा निवासी लालजी (60) मंगलवार को अपने घर से मवेशियों का चारा लेने के लिए खैरीगढ़ जंगल जा रहे थे। सरजू नदी के किनारे वह पानी पीने लगे। इसी बीच नदी में पहले से मौजूद मगरमच्छ ने उन पर हमला बोल दिया। मगरमच्छ उन्हें पानी में खींच ले गया।

नदी में मिला अधखाया शव 

देर शाम जब लालजी अपने घर वापस नहीं पहुंचे, तो घर वालों को चिंता हुई और उन्होंने तलाश शुरू कर दी। ग्रामीण इकट्ठा होकर नदी की तरफ पहुंचे। देर रात नदी किनारे चप्पल देख कर अनहोनी की आशंका हुई और नाव से पानी में उनकी तलाश शुरू कर दी। ग्रामीणों ने बुधवार दोपहर को नदी से अधखाया शव निकाला। उधर, नौरंगाबाद फार्म निवासी किसान रामबिलास (45) मंगलवार शाम बंगाली बाबा नामक तालाब में शौच को गया था। देर शाम जब वह घर नहीं पहुंचा तो लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। बुधवार सुबह उसका शव तालाब में उतराया मिला। उसके पेट और गर्दन पर घाव के निशान थे। ग्रामीणों ने मगरमच्छ के हमले की बात कही है।