अवैध रूप से बने धार्मिक स्थल को तोड़ा, झुग्गियां भी हटाईं....
सरकारी भूमि पर बने धार्मिक स्थलों को हटाने का सिलसिला निरंतर जारी है। इसी कड़ी में पीडब्ल्यूडी ने सोमवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गीता कॉलोनी में अवैध रूप से बने साईं मंदिर को हटा दिया। पीडब्ल्यूडी ने यहां पर झुग्गियां भी हटाईं। पीडब्ल्यूडी ने गीता कॉलोनी के मुख्य मार्ग स्थित लेबर चौक पर अवैध रूप से बने साईं मंदिर को हटाने की कार्रवाई की। कार्रवाई को अंजाम देने के लिए पीडब्ल्यूडी की टीम बुलडोजर और ट्रक के साथ पहुंची। टीम के पहुंचने से पहले भारी पुलिस बल पहुंच गया था और पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया था। यहां सड़कों पर बैरिकेडिंग कर वाहनों का ही नहीं, बल्कि लोगों का भी आवागमन रोक दिया गया और यातायात को दूसरे रास्तों की ओर मोड़ दिया। पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बलों के जवान भी मौजूद थे। पूरे इलाके में पुलिस की तैनाती के बाद तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू की गई और दो घंटे में मंदिर हटाने का काम पूरा किया गया। पीडब्ल्यूडी ने मलबा भी हटा दिया। यह मंदिर 30 साल पहले बनाया गया था। पीडब्ल्यूडी ने एक साल पहले मंदिर को हटाने का नोटिस दिया था। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी ने लक्ष्मी नगर में अवैध रूप से सड़कों पर लगाए बड़े विज्ञापन के बोर्ड को भी हटाया। कुछ झुग्गियों को भी हटाया। झुग्गियों में रहने वाले लोगों को दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड कैंप में शिफ्ट किया जाएगा।