जयपुर । जयपुर में 19 जनवरी को एंटी करप्शन ब्यूरो की ओर से ट्रैप किए गए मत्स्य विभाग के निदेशक आईएएस प्रेमसुख बिश्नोई को राज्यपाल कलराज मिश्र ने सस्पेंड कर दिया है। आईएएस अधिकारी को सहायक निदेशक राकेश देव के साथ 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। इस मामले में राज्यपाल ने उन्हें निलंबित कर दिया है। 
आईएएस अधिकारी के रिश्वत लेने के मामले को लेकर राज्यपाल के निर्देश पर संयुक्त शासन सचिव डॉ प्रिया बलराम शर्मा ने निलंबित करने का आदेश जारी किया है। इस आदेश में लिखा हैं कि आईएएस प्रेम सुख बिश्नोई को एसीबी द्वारा रजिस्टर्ड अपराध 13/2024 के अंतर्गत धारा 7, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में लिप्त पाए जाने पर ब्यूरो द्वारा 19 जनवरी को गिरफ्तार कर 48 घंटे से अधिक पुलिस/न्यायिक हिरासत में रखा गया था। अत: राज्य सरकार अखिल भारतीय सेवाएं नियम 1969 के नियम 3(2) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आईएएस प्रेम सुख बिश्नोई को उनकी गिरफ्तारी से निलंबित माने जाने के एतद्वारा आदेश प्रदान करती है। निलंबन काल में बिश्नोई जयपुर में कार्मिक विभाग के मुख्यालय प्रमुख शासन सचिव कार्यालय में रहेगा। 19 जनवरी को एंटी करप्शन ब्यूरो ने मत्स्य विभाग के निदेशक प्रेम सुख बिश्नोई को जयपुर में सहायक निदेशक राकेश देव के साथ 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। आईएएस ऑफिसर प्रेमसुख बिश्नोई की एसीबी ने गिरफ्तारी के बाद 48 घंटे की रिमांड पर रखा। इसकी अवधि सोमवार को समाप्त हो गई। इसके बाद एसीबी ने आरोपी को एसीबी कोर्ट में पेश किया। जहां से अदालत ने मत्स्य विभाग के डायरेक्टर और एडिशनल डायरेक्टर को रिश्वतखोरी के आरोप में जेल भेज दिया है।