बिहार के जमुई से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां 20 साल की नई नवेली दुल्हन का शव कमरे के अंदर फंदे से लटका मिला. लाश देख पति की चीख निकल गई. रोते-रोते वो बस एक ही बात कहने लगा- काश मैंने उसे मायके भेज दिया होता.

मृतका का नाम मंजरी कुमारी था. उसकी शादी अभी कुछ महीने पहले ही हुई थी. शुरुआत में तो सब कुछ सही चलता रहा. लेकिन बाद में उसे मायके की याद सताने लगी. वो बार-बार पति से कहती थी कि मुझे मायके भेज दो. मम्मी-पापा की याद आ रही है, लेकिन पति सोनू उसे किसी न किसी बहाने से रोक लेता था.

मंगलवार को मंजरी ने दोबारा सोनू से कहा कि मैं मायके जाना चाहती हूं. सोनू ने कहा- मैं धान बेचकर आता हूं, फिर तुम्हें मायके छोड़ आऊंगा. लेकिन ये बात मंजरी को रास न आई. वो कमरे में गई. साड़ी उठाई. उससे फांसी का फंदा बनाया. फिर उस फांसी के फंदे से झूल गई. सोनू जब घर लौटा तो यह नजारा देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. बीवी की लाश को देख वो चीखने-चिल्लाने लगा.

मायके न भेजे जाने से थी नाराज

सोनू की चीख सुनकर पड़ोस के लोग भी वहां आ पहुंचे. तुरंत पुलिस को सूचना दे दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. सोनू से जब पुलिस ने पूछा कि मंजरी ने ऐसा कदम क्यों उठाया तो जवाब मिला-साहब मैं उसे मायके भेज देता तो ये सब न होता. वो रोज मायके जाने की जिद करती थी. लेकिन मैं उसे टाल देता था. आज मैंने सोचा था कि पत्नी को मायके छोड़ आऊंगा. लेकिन उससे पहले ही मंजरी ने आत्महत्या कर ली.

क्या बोले मृतका के पिता?

उधर, मृतका के पिता, गिरानी पासवान, ने थाने में आवेदन देकर स्पष्ट किया कि उनकी बेटी मंजरी ने आत्महत्या की है और इसमें ससुराल पक्ष की कोई गलती नहीं है. इस संबंध में थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है. परिजनों के बयान के आधार पर फिलहाल किसी के खिलाफ कोई आरोप निर्धारित नहीं किया गया है.