तेज रफ्तार बोलेरो ने टेंपो को मारी टक्कर, आठ लोग घायल
राजस्थान के धौलपुर जिले में शनिवार सुबह सदर थाना इलाके में एनएच 11 बी पर चांदपुर गांव के नजदीक बाड़ी की तरफ से आ रहे सवारियों से भरे टेंपो को पीछे से बोलोरो गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे पांच महिला समेत आठ श्रमिक सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई।
घायलों को मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से धौलपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। चार सवारियों के बेहद गंभीर चोटें बताई जा रही हैं। दुर्घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। 10 से 12 सवारियां टेंपो में बैठी हुई थी। जानकारी के मुताबिक बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के खानपुर मीणा गांव निवासी महिला पुरुष श्रमिक धौलपुर मेडिकल कॉलेज में मजदूरी करने टेंपो में सवार होकर आ रहे थे।
एनएच 11 बी पर टेंपो जैसे ही चांदपुर गांव के पास पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे बोलोरो गाड़ी के चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही श्रमिकों की चीख-पुकार निकल गई। टेंपो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना को देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित कर टेंपो के अंदर फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया है।