रोहतक के सैनिक कालोनी में प्लाट की चारदिवारी करते समय अचानक दीवार गिर गई, जिसके नीचे दबने से चांदी गांव निवासी 29 वर्षीय विक्रम उर्फ विक्की की मौत हो गई। मृतक के भाई के बयान पर भवन मालिक के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार

चांदी गांव के युवक प्रवीण ने दी शिकायत में बताया कि वे तीन भाई व चार बहन हैं। दो भाई शादीशुदा हैं, जबकि सबसे छोटा भाई विक्रम अविवाहित है। बुधवार को सुबह आठ बजे विक्की रोहतक आया और मिस्त्री जयभगवान निवासी खेड़ी साध के साथ सैनिक कालोनी में गया था। वहां पर प्लाट की चारदीवारी की जा रही थी। डेढ़ बजे उसे सूचना मिली कि अचानक चारदिवारी गिर गई। नीचे दबने से विक्की की मौत हो गई।

100 से 150 फीट लंबी, 12 से 13 फीट ऊंची दीवार के साथ-साथ कर रखी थी खुदाई

प्रवीण ने पुलिस को बताया कि भाई की मौत की सूचना पाकर वह सैनिक कालोनी में पहुंचा। उसने देखा कि उसने देखा कि 100 से 150 फीट लंबी व 12 से 13 फीट ऊंची दीवार थी, जिसके साथ-साथ खुदाई गई गई थी। मिस्त्री जयभगवान ने पीड़ित पक्ष को बताया कि विक्रम उर्फ विक्की प्लाट मालिक को बार बार कह रहा था कि यह दीवार कभी भी गिर सकती है। इसके बावजूद काम पर लगा दिया गया।