हरियाणा | विश्व सहित पूरे देश में प्रदूषण एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है। स्विट्जरलैंड की फर्म आईक्यू एयर ने मंगलवार को वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट जारी की। दुनिया के 131 देशों के डाटा के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, विश्व के 100 प्रदूषित शहरों में 18 शहर हरियाणा के हैं। इनमें रेवाड़ी जिले का धारूहेड़ा कस्बा विश्व में 12वें स्थान पर प्रदूषित सूची में है।वहीं बहादुरगढ़ 18वें स्थान पर है। भारतीय शहरों में औसतन पर्टिकुलेट मैटर 2.5, 53.3 माइक्रोग्राम पाया गया है जो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की सुरक्षित सीमा से 10 गुना ज्यादा है।वहीं 'देसा मैं देस हरियाणा, जहां दूध दही का खाणा' की टैगलाइन से पहचाने जाने वाले प्रदेश के शहरों की हवा भी बेहद खराब होती जा रही है।