CM मान पर हरसिमरत कौर का वार
भुच्चो मंडी। अकाली दल प्रत्याशी हरसिमरत कौर बादल ने शनिवार को पंजाबियों से किसानी को बचाने, कमजोर वर्गों की सहायता करने और व्यापार एवं उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अकाली दल का समर्थन करने की अपील की।
शिअद प्रत्याशी ने भुच्चो हलके में सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करते हुए कहा, कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पिछले सात सालों के कुशासन ने पंजाब को बीस साल पीछे धकेल दिया है।
इन दोनों पार्टियों ने समाज के हर वर्ग को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफी और आम आदमी पार्टी ने फसलों की खरीद एमएसपी पर करने का वादा किया था। दोनों ही वादे पूरे नहीं किए गए हैं।
राज्य में बढ़ रहा अपराध: शिअद प्रत्याशी
आज यह स्थिति है कि किसानों को फसलों की तबाही का मुआवजा भी नहीं मिल पा रहा है। कहा कि पिछले सात सालों के दौरान व्यापार और उद्योग भी बेहद प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा, कि कानून-व्यवस्था की स्थिति तहस-नहस हो गई है, गैंगस्टर गोली चला रहे हैं, जबरन वसूली बढ़ रही है। इसके कारण राज्य में कोई नया निवेश नहीं आया है।
हरसिमरत ने लोगों से की ये अपील
इसके परिणामस्वरूप पंजाब के उद्योगपति अन्य राज्यों में पलायन कर गए हैं। बादल ने लोगों से अकाली दल में भरोसा बनाए रखने की अपील की। कहा कि हम न केवल नशे के खतरे को कम करेंगें, बल्कि पंजाब से गैंगस्टरों को भी खत्म करेंगें। उन्होंने कहा कि अकाली दल राज्य के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, जो राष्ट्रीय पार्टियां करने में असमर्थ हैं।