गिरीराज की नीतिश को नसीहत कानून व्यवस्था को लेकर योगी से सीखें
लखनऊ । उत्तरप्रदेश एसटीएफ की टीम ने गुरुवार को उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे माफिया डान अतीक अहमद के बेटे असद को एनकाउंटर में मार गिराया। इसके बाद उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर से चर्चा तेज हो गई है। भाजपा लगातार दावा करती रही है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून व्यवस्था की स्थिति जबरदस्त हुई है। इस बीच असद एनकाउंटर को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को योगी से सीख लेने की नसीहत दी है। गिरिराज ने कहा कि कानून व्यवस्था को अगर देखना हो और सामान्य नागरिक कैसे अपने को सुरक्षित महसूस करता है यह देखना हो, तब नीतीश कुमार को योगी जी से सीख लेनी चाहिए।
उधर पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी के एनकाउंटर के बाद सीएम योगी ने कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक की।
एनंकाउटर पर उमेश पाल की पत्नी जया ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करती हूं। उन्होंने जो किया है, बहुत अच्छा किया है। उन्होंने अपनी बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई। इंसाफ हुआ है...पुलिस ने बहुत सहयोग किया।