फ्रॉड के नायाब तरीके से हुआ पर्दाफाश; मैं बैंक अधिकारी, आपका ATM कार्ड...
कैश बैक का लालच देकर ठगी करने वाले साइबर गिरोह के आधा दर्जन आरोपितों को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन लोगों को मधुपुर थाना क्षेत्र, पथरौल थाना क्षेत्र और मोहनपुर थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है। इन सबके पास से 13 मोबाइल व 21 फर्जी सिम कार्ड बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों में मधुपुर थाना क्षेत्र के लखनुआ गांव निवासी विक्रम कुमार दास, पथरौल थाना क्षेत्र के लक्खीबाजार निवासी उमेश कुमार दास, उत्तम दास, पथरौल निवासी अनिल दास और जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव निवासी अंकित कुमार कापरी और पिंकल कापरी शामिल हैं।
फर्जी बैंक अधिकारी बनकर करते थे फोन
इन लोगों ने बताया कि ये कैश बैक का ऑफर देने के साथ ही फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते हैं। उन्हें एटीएम व क्रेडिट कार्ड बंद हो जाने की बात कहकर झांसा में ले लेते हैं। उसके बाद उसने ओटीपी हासिल कर उन्हें ठगी का शिकार बनाते हैं। पूछताछ करने के बाद साइबर थाना की पुलिस ने सभी आरोपितों को जेल भेज दिया है।
साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई जारी
दरअसल, साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इस अभियान के तहत साइबर पुलिस की तरकस में अब प्रतिबिंब एप नाम का हथियार आ गया है। इस एप का इस्तेमाल कर पुलिस को साइबर ठगों को पकड़ना पहले से काफी आसान हो गया है। साइबर डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि इस एप का इस्तेमाल कर अब तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 22 साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, छह टारगेटेट मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। इस एप के तहत जैसे ही साइबर ठग किसी को फोन करता है तो उसकी सूचना पुलिस को देने के बाद तत्काल कार्रवाई शुरू हो जाती है।
प्रतिबिंब एप से लोकेशन का पता लगाना आसान
प्रतिबिंब एप का इस्तेमाल कर फोन करने वाले साइबर ठग का आसानी से पता लगाया जा सकता है। उसके लोकेशन की सटीक जानकारी मिल जाती है। इस एप का इस्तेमाल कर टारगेटेट तौर पर साइबर आरोपितों को चिन्हित कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। पिछले दस दिनों में पकड़े गए 22 साइबर आरोपितों के पास से 45 मोबाइल फोन, 73 फर्जी सिम कार्ड, आठ एटीएम, दो पासबुक, एक चेक बुक और एक लैपटाप बरामद किया गया है।