जयपुर । खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की ओर से नगर निगम प्रांगण में संचालित संभाग स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में खासा उत्साह देखा जा रहा है। पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने धर्मपत्नी बसन्ती देवी मीणा के साथ खादी मेले का अवलोकन किया और करीब 70 हजार के खादी उत्पाद खरीद कर हस्तशिल्पकारों एवं दस्तकारों को प्रोत्साहित किया। पूर्व सांसद मीणा ने कहा कि समूचे विश्व में गांधीजी की पहचान बन चुकी खादी देश की शान है और इसे प्रोत्साहित करना हम सभी का परम कर्तव्य है।
उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया कि वे इस खादी प्रदर्शनी का अवलोकन करे और इनके उत्पादों को खरीदकर राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों सहित गुजरात बिहार पंजाब व दिल्ली आदि क्षेत्रों से आए हस्तशिल्पकारों एवं दस्तकारों को प्रोत्साहित करें। मेला प्रभारी गुलाबसिंह गरासिया ने पूर्व सांसद मीणा को संभाग स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का अवलोकन कराया और यहां पर प्रदर्शित उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मेला प्रभारी गुलाबसिंह गरासिया ने पूर्व सांसद मीणा को संभाग स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का अवलोकन कराया और यहां पर प्रदर्शित उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।