FIFA Ranking: विश्व कप खिताब जीतने के बाद भी अर्जेंटीना (1838.38 अंक) फीफा रैंकिंग में शीर्ष पर नहीं पहुंच पाया और एक स्थान के फायदे के साथ दूसरे नंबर पर आ गया। क्वार्टर फाइनल से बाहर होने वाला ब्राजील (1840.77 अंक) रैंकिंग में शीर्ष पर कायम है। ब्राजील को विश्व कप से क्रोएशिया ने बाहर किया था, लेकिन ब्राजील की टीम के पास अधिक अंक थे जिससे वह शीर्ष स्थान से नहीं हट पाया।

अर्जेंटीना से विश्व कप के फाइनल में हारने वाली फ्रांस (1823.39 अंक) की टीम तीसरे और बेल्जियम चौथे स्थान पर है। बेल्जियम (1781.3 अंक) को रैंकिंग में दो स्थान का नुकसान हुआ है और कतर विश्वकप में वह एक ही मैच जीत पाया था। क्वार्टर फाइनल में हारने वाले इंग्लैंड (1774.19 अंक) और नीदरलैंड (1740.92 अंक) पांचवें और छठे स्थान पर है।

क्रोएशिया (1727.62 अंक) पांच पायदान के फायदे के साथ सातवें नंबर पर आ गया। यूरोपियन चैंपियन इटली (1723.56 अंक) आठवें पायदान पर है। विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने वाली मोरक्को (1692.71 अंक) की टीम 11 स्थान के फायदे के साथ 11वें नंबर पर आ गई। अमेरिका (1652.74 अंक) 13वें और मेक्सिको (1635.78 अंक) 15वें नंबर पर है।

जापान (1593.08 अंक) की टीम 20वें नंबर पर आई गई। उसे चार पायदान का फायदा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया (1533.97 अंक) 11 स्थान के फायदे से 27वें नंबर पर पहुंच गया। दोनों टीमें कतर विश्व कप में अंतिम-16 तक पहुंची थी। ग्रुप दौर में ब्राजील को हराने वाली कैमरून (1499.3 अंक) की टीम 33वें नंबर पर आ गई है। वहीं, कतर (1393.56 अंक) को 10 पायदान का नुकसान हुआ है और वह 60वें नंबर पर आ गया। भारत 106वें पायदान पर बना हुआ है।