जयपुर । राजस्थान में उर्वरक वितरण व्यवस्था को सुधारने के लिए अब सहकारिता विभाग दूसरे राज्यों के पैनर्ट का अध्ययन करेगा  सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक के निर्देश पर राज्य में उर्वरक वितरण को सुधारने के प्रयास किए जाएंगे राजस्थान 3 राज्यों के उर्वरक व्यवसाय का अध्ययन करेगा, जिसमें पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश के पैनर्ट को समझा जाएगा. इसके लिए सहकारिता से परीक्षण के लिए जल्द ही अफसरों की टीम तीनों राज्यों में जाएगी. सहकारी क्षेत्र में क्रय विक्रय और ग्राम सेवा सहकारी समितियों को उर्वरक व्यवसाय में मजबूत करने के लिए राज्यों के उर्वरक व्यवसाय व्यवस्था का परीक्षण होगा, जिससे समितियों की आमदनी और किसानों की सुविधा के अनुसार पैटर्न को अपनाया जाएगा।
राज्य में भी उर्वरक वितरण की त्रिस्तरीय व्यवस्था, जिसमें  राजफैड, क्रय-विक्रय सहकारी समिति और ग्राम सेवा सहकारी समिति के ढांचे को सहकारी क्षेत्र में फिर मजबूती प्रदान की जाएगी. फिलहाल त्रिस्तरीय ढांचा बिगड़ा हुआ है, जिसके बाद में मंत्री ने निर्देश दिए है कि तीनों राज्यों की तर्ज पर राजस्थान में भी सुदृढ़ व्यवस्था लागू हो, ताकि किसानों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पडे. इसलिए मंत्री के निर्देश पर अब टीमे दूसरे राज्यों का दौरा करेगी. वहीं, राजफैड में प्रशासनिक ढांचे को और मजबूत करने के लिए भर्तियां भी की जाएगी, ताकि उर्वरक वितरण के साथ साथ दूसरे कार्यों को भी मजबूती मिले. राजफैड में 49 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए सहकारी भर्ती बोर्ड को रिक्तियां भिजवाई गई है. इन पदों पर भर्ती होने तक संविदा के आधार पर कार्मिक रखे जाएंगे, ताकि किसानों से जुड़े कार्यो में किसी तरह की बाधा ना हो।