नई दिल्ली । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की कड़ी कार्रवाई के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक अब दो बैंकों से हाथ ‎मिलाने की तैयारी में जुट गई है। हालांकि, अभी अपने यूजर्स के खातों को वैकल्पिक बैंकों में ट्रांसफर करने में लगभग 3 से 6 महीने का समय लग सकता है। एक रिपोर्ट से यह पता चला है ‎कि आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 15 मार्च तक अपने लेनदेन और जमा को रोकने की समय अवधि दी है। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि सभी मौजूदा पेटीएम ग्राहकों के अकाउंट्स अन्य बैंकों में ट्रांसफर होने में लगभग 6 महीने लग सकते हैं। हालांकि, यह समय अवधि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के लिए लेनदेन रोकने के लिए आरबीआई द्वारा निर्धारित टाइम लिमिट से काफी ज्यादा है। इस मामले में सूत्रों ने कहा कि पेटीएम मौजूदा संकट के बीच नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनसीपीआई) से थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर लाइसेंस के लिए आवेदन करना चाहता है। 
जानकार बता रहे हैं ‎कि इस लाइसेंस के मिलने से पेटीएम यह सुनिश्चित कर सकेगा कि ग्राहक ऐप के जरिए यूपीआई भुगतान कर पाएंगे। एक सूत्र के हवाले से कहा गया है ‎कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि आरबीआई पूरी प्रक्रिया के बारे में कैसे सोच रहा है। यह बदलाव रातों रात या कुछ दिनों में नहीं होता है। सभी पेटीएम ग्राहकों को दूसरे भुगतान सेवा प्रदाता (पीएसपी) में ट्रांसफर करने की प्रोसेस में 3 से 6 महीने का समय लग सकता है, क्योंकि पेटीएम के पास बड़ी संख्या में ग्राहक हैं। इस बीच पेटीएम अपने यूपीआई पेमेंट्स के लिए एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के साथ साझेदारी को लेकर बातचीत कर रहा है।