जयपुर। राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा ने जोधपुर स्थित लोकदेवता बाबा रामदेव के गुरु की समाधि पर भरने वाले देश के विख्यात मसूरिया मेले का औचक निरीक्षण कर, व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर बोराणा ने बाबा रामदेव जी के गुरु बालीनाथ जी की पुण्य स्थली के दर्शन कर प्रदेश में अमन चैन और खुशहाली की कामना की।
बोराणा ने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि मेले हमारी श्रद्धा और आस्था का प्रमुख केंद्र है। इनकी प्रभावी सुरक्षा और व्यवस्थाएं राज्य सरकार का दायित्व है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश की मेला संस्कृति एवं प्रबंधन को लेकर प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। राज्य सरकार द्वारा राज्य में मेलों का कुशल प्रबंधन किए जाने के साथ यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि मेलों के दौरान श्रद्धालुओं को कम से कम असुविधा हो । उन्होंने मेलार्थियों के लिए राज्य सरकार द्वारा रोडवेज की बसों में आधा किराया करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया ।प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने मेला क्षेत्र पंहुच पैदल ही सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से बातचीत भी की। उन्होंने मेला आयोजन कमेटी के पदाधिकारियों से मेले में उनके द्वारा की गई व्यवस्थाओं की भी विस्तृत जानकारी ली तथा उन्हें प्राधिकरण के निर्देशों की पूर्ण पालना करते हुए दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न होने के निर्देश दिए।