दर्दनाक हादसा: वैशाली में दूध गर्म करते समय धमाका, महिला की मौत, कई घायल

बिहार के वैशाली जिले में बुधवार को गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से दर्दनाक हादसा हो गया. गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक नवविवाहिता की मौत हो गई. घटना वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के मरूई पंचायत की है. घटना के बाद अफरा तफरी मच गई. मृतक नवविवाहिता की पहचान जयकिशन मंडल की इकलौती बेटी 22 साल की मौसम कुमारी के रूप में हुई है.
मौसम कुमारी अपनी चार साल की बच्ची के लिए दूध गर्म कर रही थी. उसी दौरान गैस पाइप से गैस लीक कर गई, जिसके बाद गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. धमाके के बाद आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग में जलकर मौसम की दर्दनाक मौत हो गई. आग लगने से घर का सभी सामान जल गया. इतना ही नहीं आग ने करीब 15 से 20 घरों को अपनी चपेट में लिया.
15 से 20 घर जलकर खाक
इस आग में 15 से 20 घर जलकर खाक हो गए. घटना के बारे में मृतक मौसम कुमारी के चाचा विशुनदेव मंडल ने बताया कि उनकी भतीजी अपनी चार साल की बच्ची के लिए गैस पर दूध गर्म कर रही थी. उसी दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. इस ब्लास्ट के बाद पड़ोस के घर में रखा गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया. इससे आग ने अन्य घरों को भी चपेट में ले लिया. आग लगने से घर का सभी सामान जलकर खाक हो गया. यहां तक की खाने को भी कुछ नहीं बचा.
मृतक नवविवाहिता के चाचा ने बताया कि एक साल पहले मौसम कुमारी की शादी हुई थी. वहीं मृतिका के पति मिथुन कुमार का कहना है कि पत्नी बच्ची के लिए गैस पर दूध गर्म कर रही थी, उसी दौरान गैस लीक कर गई. उसके बाद ब्लास्ट हो गया. उसकी जलकर दर्दनाक मौत हो गई. आग लगने की घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. फिर दमकल कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाई.
घटना के बाद गांव में मातम पसरा
स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में दमकल कर्मियों की सहायता की. एक तरफ झमाझम बारिश हो रही थी, दूसरी तरफ घरों में आग लगी हुई थी. आग की लपटें दूर दूर तक दिखाई दे रहीं थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.