छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बारसूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा लगाए गए बैनर पोस्टर को हटाने के दौरान हुए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के चार जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। वहीं, पूरे इलाके में तलाशी अभियान अभियान चलाया जा रहा है। 

बताया जा रहा है कि बीजापुर से निकली सीआरपीएफ 195 बटालियन के जवान बारसूर पल्ली मार्ग के सातधार 195 बटालियन ब्रिज के पास लगे बैनर पोस्टर को निकाल रहे थे, तभी सुबह नौ बजे के करीब आईईडी ब्लास्ट हो गया, इस घटना में चार सीआरपीएफ के जवान घायल हो गए।
 
सीआरपीएफ अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह जवानों को सूचना मिली थी की सुदर तुलारगुफा की ओर नक्सली गतिविधियां चल रही हैं। जवानों को  सर्चिंग करने के दौरान संदिग्ध हालत में कुछ पैकेट में बम पड़े हुए दिखे, उन्हें डिफ्यूज करने की कोशिश के दौरान आईईडी ब्लास्ट हो गया। जिससे चार जवानों को चोटें आई हैं। फिलहाल घायलों को रायपुर रेफर करने की बात कही जा रही है।