मंडला में नक्सलियों से दोपहर से शाम तक चली मुठभेड़

मंडला: मंडला जिले में कान्हा नेशनल पार्क के चिमटा वन परिक्षेत्र मे हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ रविवार दोपहर को हुई. इसमें एक नक्सली मारा गया. जंगलों में सोमवार सुबह से सर्चिंग अभियान चलाया गया. लेकिन कुछ समय बाद सर्चिंग अभियान रोक दिया गया. इस दौरान हॉक फोर्स ने दो नक्सली समर्थकों को भी गिरफ्तार किया है. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. लेकिन नक्सली की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
जंगल में मौजूद थे 18 से 20 नक्सली
पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सलियों की संख्या 18 से 20 थी. मुठभेड़ खत्म होने के बाद कान्हा नेशनल पार्क सारे जोन खोल दिए गए हैं. मुठभेड़ के कारण यहां कुछ समय के लिए रोक लगा दी गई थी. अब इस क्षेत्र में सैलानियो के लिए लगाया प्रतिबंध हटा दिया गया. बता दें कि रविवार दोपहर को मंडला पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों का मूवमेंट कान्हा पार्क के जंगलों में है. चिमटा वन परिक्षेत्र में नक्सलियों का मूवमेंट बढ़ते देख पुलिस सक्रिय हुई.
सोमवार सुबह जंगलों में टला सर्चिंग अभियान
नक्सलियों को दबोचने के लिए तुरंत हॉक फोर्स को मौके पर भेजा गया. पहुंचाया गया. रविवार दोपहर 1 बजे मुठभेड़ शुरू हो गई, जो देर शाम तक चलती रही. एक नक्सली को मार गिराने मे हॉक फोर्स को सफलता मिली. रात मे मुठभेड़ संभव नहीं हो पाई. सोमवार सुबह से सर्चिंग अभियान चलाया गया, जिसमें हॉक फोर्स, सीआरपीएफ, एसएएफ और जिला पुलिस बल शामिल रहा. मारे गए नक्सली की डेडबॉडी सोमवार को बरामद की गई. मंडला एसपी रजत सकलेचा ने बताया "एक नक्सली मारा गया है. वहीं, दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है."