जयपुर । जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी ने अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) की तस्करी करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ खोह-नागोरियान थाना इलाके में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपी से 7.50 ग्राम स्मैक बरामद की है। फिलहाल पुलिस टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी है।जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया गया है। इसके तहत सीएसटी ने खोह-नागोरियान थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्कर नूर मोहम्मद (28) निवासी देवरनिया, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया है। नूर मोहम्मद अभी जयपुर के रामगंज इलाके में रह रहा है। पुलिस ने उसके पास से 7.50 ग्राम स्मैक बरामद की है। उन्होंने बताया- नूर मोहम्मद ने पुलिस की पूछताछ में पिछले 6 महीने से स्मैक की तस्करी करना कबूला है। आरोपी ने रामगंज निवासी बाबर नाम के व्यक्ति से ढाई हजार रुपए प्रति ग्राम में स्मैक खरीद कर 3 हजार रुपए प्रति ग्राम के हिसाब से छोटी-छोटी पुडिय़ा बनाकर बेचना कबूला है। फिलहाल पुलिस आरोपी से स्मैक के सप्लायर और खरीदार के नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।