संभागवार टीम का हुआ गठन, 45 विधानसभाओं को कवर करने की तैयारी
उज्जैन । विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भर में निकलने वाली भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर टीमों का गठन किया गया है। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह इस यात्रा को लीड करेंगे। वहीं, उज्जैन संभाग की टीम में उच्चशिक्षा मंत्री मोहन यादव और सोनू गेहलोत को शामिल किया गया है।
बीजेपी नेताओं की मानें तो पांच सितंबर से एक साथ पांच स्थानों से जन आशीर्वाद यात्राएं शुरू हो सकती हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान, नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेन्द्र यादव, कैलाश विजयवर्गीय इन यात्राओं को शुरू कर सकते हैं। सभी यात्राओं में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल होते रहेंगे। एक यात्रा करीब 40 से 45 विधानसभाओं को कवर करेगी।
भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा की केंद्रीय टीम में मंत्री भूपेन्द्र सिंह के साथ विनोद गोटिया, लता वानखेड़े, ओम प्रकाश धुर्वे, रामलाल रौतेल, बृजेंद्र सिंह जादौन, अश्विनी राय, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को शामिल किया गया। उज्जैन संभाग की टोली में किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर को संयोजक और तेज बहादुर सिंह को सह संयोजक बनाया गया है।