चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज में अब बस कुछ दिन रह गए हैं. उससे पहले श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी दिमुथ करुणारत्ने ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है. ऐसी खबर है कि करुणारत्ने ने श्रीलंका टीम मैनेजमेंट को अपने फैसले के बारे में बता दिया है. उन्होंने टीम मैनेजमेंट को बताया है कि गॉल में 6 फरवरी से खेला जाने वाला टेस्ट मैच उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी मुकाबला होगा. हालांकि, श्रीलंका की टीम क्वालिफाई नहीं करने के चलते चैंपियंस ट्रॉफी में खेलती नहीं दिखेगी.

गॉल टेस्ट में 150वां इंटरनेशनल मैच
रिपोर्ट के मुताबिक दिमुथ करुणारत्ने ने अपने संन्यास की जानकारी दे दी है. बड़ी बात ये है कि जिस मैच को खेलकर दिमुथ ने संन्यास लेने का मन बनाया है, उसे खेलने के बाद वो एक उपलब्धि भी अपने नाम कर लेंगे. दरअसल, गॉल में 6 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाने वाला अगला टेस्ट उनके इंटरनेशनल करियर का 150वां मैच होगा. इतना ही नहीं वो 100 टेस्ट खेलने वाले श्रीलंकाई क्रिकेटर भी बन जाएगे.

149 इंटरनेशनल मैचों में 8500 रन, 17 शतक
दिमुथ करुणारत्ने ने अपने करियर में अब तक 149 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8500 से ज्यादा रन 17 शतक के साथ बनाए हैं. उन्होंने 99 टेस्ट जबकि 50 वनडे खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में 16 शतकों के साथ करुणारत्ने ने 7172 रन 39.40 की औसत से बनाए हैं. उनके नाम वनडे में एक शतक दर्ज हैं.

जहां खेला पहला टेस्ट वहीं आखिरी
बाएं हाथ के बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने के इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले से हुई थी. उन्होंने अपना पहला वनडे मैनचेस्टर में खेला था, जबकि आखिरी वनडे भारत के खिलाफ वानखेड़े मैदान पर खेला. 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ गॉल से ही उनका टेस्ट करियर शुरू हुआ था. अब उसी गॉल के मैदान पर वो अपने करियर को हमेशा के लिए अलविदा कहेंगे.

आखिरी मैच होगा यादगार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज की बात करें तो दिमुथ करुणारत्ने ने पहले मैच में कुछ खास नहीं किया था. सीरीज के पहले टेस्ट की दो पारियों में वो बस 7 रन ही बना सके थे. उम्मीद है कि अपने करियर के आखिरी मैच, 150वें इंटरनेशनल मैच और अपने 100वें टेस्ट मैच को वो यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.