भोपाल | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को दोपहर 12 बजे रवींद्र भवन में मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में के एमएमएसकेवाय पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत अब तक 10 हजार 574 प्रतिष्ठानों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इसमें करीब 36 हजार प्रशिक्षण की रिक्तियां आई हैं। इसमें मध्य प्रदेश के अलावा 19 राज्यों की वैकेंसी है। सबसे ज्यादा धार जिले में 6410 वेकैंसी है। वहीं, सबसे ज्यादा प्रशिक्षण वाले कोर्स में सिविल इंजीनियरिंग के लिए 2196 रिक्तियां हैं। बता दें, सरकार प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को आठ से 10 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाॅयपंड देगी। इसमें 75 प्रतिशत सरकार और 25 प्रतिशत राशि प्रतिष्ठान देगा। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में युवाओं को पूरी योजना की जानकारी देने के साथ संवाद करेंगे। कार्यक्रम में 1600 युवा शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में सरकार ने एक लाख जॉब का लक्ष्य है। प्रदेश के सभी 52 जिलों में रिक्तियां है। इसमें सबसे ज्यादा रिक्तियां धार 6410, है। इसके बाद इंदौर में 3241, भोपाल में 2561, सीहोर में 2397, देवास में 1505 और रायसेन में 1427 रिक्तियां मिली हैं। वहीं, कोर्सेस में सिविल इंजीनियरिंग में सबसे ज्यादा 2196 रिक्तियां है। इसके बाद फीटर में 1459, सुपरवाइजर साइट 1037, इलेक्ट्रिशियन में 894 और मशीनिस्ट के 604 पद हैं। इसमें छह माह से एक साल तक प्रशिक्षण का कोर्स है।

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में 18 से 29 वर्ष आयु तक के मध्य प्रदेश के स्थानीय निवासी युवा पात्र है। इसमें शैक्षणिक योग्यता 12वीं, आईटीआई उत्तीर्ण या उससे उच्च है। चयनित युवा छात्र प्रशिक्षणार्थी कहलाएंगे। इसमें 12वीं पास युवाओं को हर माह आठ हजार रुपए और स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमाधारी युवाओं को 10 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा।