भारत-पाक तनाव: दिल्ली पुलिस ने मंडी हाउस में निकाला मार्च, स्थिति पर कड़ी नजर

नई दिल्ली: भारत-पाक के बीच तनाव को देखने के बाद देश भर में अलर्ट जारी कर दिया गया है. दिल्ली समेत प्रमुख शहरों में सुरक्षा प्रोटोकॉल बढ़ा दिया गया है. एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस टीमें सोशल मीडिया मंचों पर कड़ी निगरानी रखेंगी. इससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि अभ्यास या संबंधित सुरक्षा गतिविधियों के बारे में कोई अफवाह या गलत सूचना प्रसारित नहीं की जा सके. पुलिस ने पर्यटक स्थलों और बाजार जैसे अधिक भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर दिन और रात की गश्त बढ़ा दी है. कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, जनपथ, यशवंत पैलेस और गोल मार्केट जैसे प्रमुख स्थानों पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है. इसी सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने मंडी हाउस में पैदल मार्च किया और इस दौरान लोगों को जागरुकत किया गया.
दिल्ली में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और पुलिस की छुट्टियां रद्द:
दिल्ली सरकार के सभी अधिकारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई हैं. इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिया गया है.दिल्ली सरकार के सर्विसेज विभाग के विशेष सचिव डॉ अजय कुमार बिष्ट द्वारा जारी आदेश के अनुसार कहा गया है कि मौजूदा स्थिति और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली की तैयारियों को देखते हुए, सक्षम प्राधिकारी ने निर्देश दिया है कि अगले आदेश तक दिल्ली सरकार के किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को छुट्टी नहीं दी जाएगी. इसके अलावा दिल्ली पुलिस की भी छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं
एम्स सहित दिल्ली के सभी अस्पतालों के डॉक्टरों और नर्सिंग कर्मियों की छुट्टियां रद्द:
दिल्ली में केंद्र सरकार के सभी बड़े अस्पतालों एम्स, सफदरजंग और आरएमएल में सभी डाक्टरों, नर्सिंग कर्मचारियों व पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. इससे एक दिन पहले ही दिल्ली सरकार ने भी अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर थीं. एम्स ने भी शुक्रवार देर शाम को डाक्टरों, नर्सिंग व पैरामेडिकल कर्मचारियों की छुट्टियां रद करने का आदेश जारी कर दिया.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 25 निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी गयी थी. इस घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने के उद्देश्य से 7 मई से 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया. भारत की ओर से पाकिस्तान पर हमले के बाद पूरे देश में लोगों के अंदर जागरुकता पैदा की जा रही है.