अब दिल्ली पुलिस के सिपाही और इंस्पेक्टर नहीं बना सकेंगे वर्दी में कोई भी रील. दिल्ली पुलिस कमिश्नर का फरमान सुनने के बाद जिन पुलिसकर्मियों को सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक था, अब वही उन पोस्ट को डिलीट कर रहे हैं. पुलिसकर्मियों को हिदायत देने के अलावा साफ-साफ शब्दों में कमिश्नर संजय अरोड़ा ने कहा हैं कि वह इन सब चीजों से दूर रहें. उन्होंने अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन के बीच अंतर रखने का निर्देश दिया है.

दिल्ली पुलिसकर्मियों ने अब वर्दी में रील और वीडियो बनाई तो उन्हें यह हरकत भारी पड़ सकती है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने ऐसे पुलिसकर्मियों को सख्त आदेश देते हुए व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन के बीच अंतर रखने के लिए कहा है. साथ ही चेताया है कि अगर यूनिफॉर्म में वीडियो और रील बनाई तो सख्त विभागीय और अनुशात्मक कार्रवाई की जाएगी. इसी के साथ कमिश्नर दफ्तर की ओर से एक लिस्ट भी जारी की गई है, जिसमें से 100 से ज्यादा ऐसे पुलिसकर्मियों के नाम है जो वर्दी में रील और वीडियो बनाते हैं.

पुलिसकर्मी वर्दी में बना रहे थे रील

दिल्ली में बीते कुछ महीनों से वर्दी में रील और वीडियो बनाने की घटनाएं कभी बढ़ गई थी, जिन्हें धड़ल्ले से कई तरह के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड किया जा रहा था. इसी को देखते हुए 24 मई को यह सख्त निर्देश जारी करते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा कि निर्देश के बावजूद कई पुलिसकर्मी वर्दी में रील और वीडियो बनाकर कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करते हुए पाए गए हैं. इस तरह की गतिविधियों में शामिल कर्मियों की एक सूची के साथ निर्देश पुलिस उपायुक्तों को भेजे गए हैं.

डीसीपी को भेज गई लिस्ट

सभी यूनिट्स और जिलों के डीसीपी को कहा गया है कि लिस्ट में शामिल आपके अधीन आने वाले स्टाफ को सही तरीके से समझाएं. साथ ही निर्देश में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर वर्दी का बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है. दरअसल, साल 2023 में दिल्ली पुलिस कमिश्नर की ओर से पुलिसकर्मियों के सोशल मीडिया इस्तेमाल को लेकर एक दिशा-निर्देश जारी किया था, जिसमें उन्हें वर्दी की गारिमा बनाए रखने और रील या वीडियो बनाने के लिए हथियार, सरकारी गाड़ी और बैरिकेड का इस्तेमाल नहीं करने का आदेश दिया था, इसके बावजूद दिशा-निर्देशों की अनदेखी करते हुए कुछ पुलिसकर्मी वर्दी में वीडियो और रील बना रहे थे.