दिल्ली सरकार ने छठ पूजा के लिए आवंटित किए 25 करोड़ रुपये
दिल्ली | कोरोना महामारी के चलते दिल्ली में दो साल बाद केजरीवाल सरकार व्यापक स्तर पर छठ पूजा मनाते की तैयारी में जुट गई है।इस बार 11 सौ स्थानों पर छठ पूजा मनाई जाएगी।इसके लिए सरकार 25 करोड़ रुपये खर्च करेगी।शुक्रवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने पत्रकार वार्ता करते हुए यह जानकारी दी।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की वजह से दिल्ली सरकार छठ पूजा के लिए व्यापक इंतजाम नहीं कर पाई। 2014 से आप सरकार में दिल्ली में भव्य रूप से छठ पूजा मनाना शुरू हुआ है। 2014 में 69 स्थानों पर छठ पूजा मनाई गई थी, जिसके लिए दिल्ली सरकार ने 2.5 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इस बार 1100 स्थानों पर छठ पूजा मनाई जाएगी, जिसका सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। इसके लिए सरकार 25 करोड़ रुपए खर्च करेगी। जिससे लोग धूमधाम से छठ पूजा मनाए।उन्होंने कहा कि छठ पूजा को लेकर दिल्ली सराकर ने कई तैयारियां की हैं।जिसमें सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिल्ली पुलिस मुस्तैद रहेगी।साथ ही जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं।