दिल्ली सरकार ने क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए सोलर पैनल पर सब्सिडी देने का फैसला किया है. दिल्ली कैबिनेट ने छतों पर 3 किलोवाट के सोलर पैनल लगाने के लिए 30,000 रुपए की सब्सिडी को मंजूरी दे दी है. अब दिल्ली में रहने वाले लोग अपनी छतों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाने के लिए इस सब्सिडी का लाभ उठा सकेंगे. मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोशल मीडिया पर कैबिनेट के इस फैसले की जानकारी दी है.

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि दिल्ली कैबिनेट ने मंगलवार को 3 किलोवाट के रूफटॉप सोलर पैनल लगाने पर 30,000 रुपए की सब्सिडी को मंजूरी दी है. उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने प्रदूषण नियंत्रण उपायों के तहत कूड़ा उठाने वाली मशीनें, एंटी-स्मॉग गन, मैकेनिकल रोड स्वीपर और वाटर स्प्रिंकलर खरीदने को भी मंजूरी दी है.

सरकार बैंकों के साथ टाईअप करेगी
मंत्री के मुताबिक दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई थी जिसमें 10,000 रुपए प्रति किलोवाट की सब्सिडी को मंजूरी दी गई है, जो करीब 30,000 रुपए होगी. केंद्र सरकार प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत रूफटॉप सोलर पैनल लगाने पर 78,000 रुपए की सब्सिडी देती है. मंत्री ने बताया कि सरकार बैंकों के साथ टाईअप करेगी, ताकि लोगों को सोलर पैनल लगाने के लिए लगने वाले शुल्क पर आसानी से लोन मिल सके. उन्होंने कहा कि अब लोगों को अपनी जेब से पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे साथ ही हर महीने 4,200 रुपए की बचत भी होगी.

2024 को हुई थी योजना की शुरुआत
दरअसल केंद्र सरकार देश में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है, जिसके तहत लोगों को सोलर पैनल लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. सरकार पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लोगों को अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दे रही है. इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 15 फरवरी, 2024 को की थी. सोलर पैनल की लागत का 40 फीसदी तक का खर्च सब्सिडी के जरिए सरकार कवर रही है. अहम बात यह है कि इस योजना के जरिए सोलर पैनल लगवाने के लिए बैंक लोन भी दे रहे हैं. जिससे लोगों को आसानी होगी.