फरीदाबाद: नगर निगम के अडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल की कार को चोरी में इस्तेमाल करने वाले आरोपी ड्राइव को गुरुग्राम से अरेस्ट किया गया है। उसके पास से कार भी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार, यह कार फरीदाबाद नगर निगम ने किराये पर ली थी और इसे गौरव अंतिल के आवागमन के लिए उपयोग किया जा रहा था। कार नंबर HR 26 CU 0257 (मारुति सियाज) है, जिसे गुरुग्राम के सुशांत लोक थाने में दर्ज एक चोरी के मामले में इस्तेमाल किया गया था। आरोपी ड्राइवर नवंबर 2024 में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से नियुक्त हुआ था।

ऐसे हुआ खुलासा

8 जुलाई को एक व्यक्ति ने सुशांत लोक थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 6 मार्च को सेक्टर-44 स्थित एक अस्पताल की कंस्ट्रक्शन साइट से इलेक्ट्रिक वायर चोरी हुई है। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज व अन्य जानकारियों के आधार पर पुलिस को इस सियाज कार के चोरी में शामिल होने का संदेह हुआ। मंगलवार दोपहर पुलिस टीम फरीदाबाद नगर निगम पहुंची, जहां अधिकारियों से बातचीत के बाद ड्राइवर निरंजन को हिरासत में ले लिया गया और कार भी कब्जे में ले ली गई।
  
अधिकारी अनजान, ड्राइवर की चालाकी

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि चोरी की वारदात में कार का इस्तेमाल हुआ, लेकिन अडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। ड्राइवर ने यह कार्रवाई बिना अधिकारी की जानकारी के की। ड्राइवर निरंजन, आगरा जिले के सलेमपुर गांव का रहने वाला है और फिलहाल गुड़गांव में रह रहा है।

लीज पर दी थी पत्नी के नाम से कार, बीमा भी खत्म

निरंजन ने अपनी पत्नी के नाम से खरीदी गई कार को फरीदाबाद नगर निगम को लीज पर दे रखा था। यह कार गुरुग्राम एसडीएम कार्यालय से रजिस्टर्ड है। हैरानी की बात यह है कि इस कार का इंश्योरेंस 13 जनवरी 2025 को खत्म हो गया था, लेकिन ड्राइवर ने उसका न तो नवीनीकरण कराया और न ही इसकी जानकारी निगम को दी। सुशांत लोक थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि चोरी की इस वारदात में दो से तीन लोग और भी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल निरंजन को गिरफ्तार कर लिया गया है, और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।