जयपुर । नगर निगम ग्रेटर आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ ने सभी जोन एवं मुख्यालय उपायुक्तों, सीएसआई, अधिशाषी अभियन्ताओं सहित संबंधित अधिकारियों की मैराथन बैठक लेकर स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 की तैयारियों एवं अन्य संबंधित विषयों के संबंध में बैठक ली। करीब 4 घंटे से अधिक चली बैठक में आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ ने पीपीटी के माध्यम से स्वच्छ सर्वेक्षण से जुड़े सभी पैरामीटर्स पर संबंधित अधिकारियों से बिन्दुवार चर्चा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 
आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जयपुर शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिये डेडिकेशन के साथ कार्य करने के लिये मोटिवेट किया। आयुक्त ने सार्वजनिक शौंचालयों की साफ-सफाई, आत्मनिर्भर वार्ड, कच्ची बस्तियों में शत-प्रतिशत कचरा संग्रहण, रात्रिकालीन सफाई, सिंगल यूज प्लास्टिक को जप्त करने संबंधी अभियान शुरू करने से संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा की गई।आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ ने ओपन कचरा डिपो को समाप्त करने, सभी जोन में रात्रिकालीन सफाई एवं साप्ताहिक बाजारों में शत-प्रतिशत सफाई को सुनिश्चित करने संबंधी निर्देश अधिकारियों को दिये। इसके साथ ही उन्होंने सुबह 7 से 10 बजे तक अधिकारियों को फील्ड में रहकर वार्डवाईज सफाई का सुपरविजन करने के निर्देश दिये।बैठक में नगर निगम ग्रेटर में संचालित विभिन्न ऑनलाईन प्रकरणों के साथ जोन से संबंधित कार्यो की भी समीक्षा की गई।