सड़क के आसपास बने अवैध निर्माणों पर लगातार कार्रवाई....
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को जी-20 सम्मेलन के लिए संवारा जा रहा है। इसी के तहत दिल्ली लोक निर्माण विभाग का सड़क के आसपास बने अवैध निर्माणों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। सोमवार सुबह विभाग द्वारा शिवपुरी लेबर चौक पर अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात कर इलाके में स्थित साईं मंदिर पर कार्रवाई की जा रही है। विभाग द्वारा मंदिर के आगे से अतिक्रमण को हटाया गया है। पीछे मंदिर के कुछ भाग को शेष छोड़ दिया गया है।
रविवार को भी चला था बुलडोजर
इससे पहले रविवार को लोक निर्माण विभाग ने झंडेवाला मंदिर के नजदीक स्थित एक मजार और मंदिर से अतिक्रमण हटाया। विभाग के अधिकारियों के अनुसार, ईदगाह रोड को चौड़ा करने में यह अतिक्रमण बाधक बन रहा था। इस संबंध में कुछ दिन पहले संबंधित लोगों को नोटिस दिया गया था। रविवार को सुबह यह कार्रवाई हुई। हालांकि, इसे लेकर कुछ लोगों द्वारा विवाद खड़ा करने की कोशिश की गई, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी से वह सफल नहीं हो सके। इसके बाद में करोलबाग के विधायक विशेष रवि ने मंदिर स्थल पहुंचकर उपराज्यपाल के आदेश पर यह कार्रवाई होने का आरोप लगाया। यह कार्रवाई मामू भांजा की मजार व पीपलेश्वर देव व हनुमान मंदिर पर हुई है। इनकी दीवारों पर बुलडोजर चला।