कांग्रेस देशद्रोहियों पर मुकदमे वापस लेकर आंतकियों की ढल बनाती है : पीएम मोदी
बेंगलुरु । कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को दुबारा सत्ता लाने के लिए प्रचार अभियान में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से विपक्षी कांग्रेस पर बड़ा हमला किया। मुडबिद्री में चुनावी जनसभा को संबोधित कर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर देश विरोधी शक्तियों से साठगांठ का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस ‘देशद्रोहियों के साथ साठगांठ करती है, और चुनाव के लिए भारत विरोधी ताकतों से मदद लेती है। वे देशद्रोहियों पर मुकदमे वापस लेते हैं, और वे आतंकी समर्थकों के ढाल बनते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में शांति की दुश्मन है… विकास की दुश्मन है। कांग्रेस आतंक के आकाओं को बचाकर तुष्टीकरण को बढ़ती है। इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत बजरंग बली के जयकारे से की और् कहा कि कर्नाटक वाले कांग्रेस का खौफनाक चेहरा देख रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत माता की जय…बजरंग बली की जय… मैं शांति और सद्भावना का संदेश देने वाले सभी मठों, तीर्थंकरों और संतों को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। आज जिस ‘सबका साथ और सबका विकास’ का मंत्र लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं उसमें सभी संतों की ही प्रेरणा है।
प्रधानमंत्री ने कहा, जनता-जर्नादन का आदेश मेरे सिर आंखों पर। आखिरकार इस देश के 140 करोड़ लोग ही हमारा रिमोट कंट्रोल हैं। 10 मई को मतदान का दिन है। बीजेपी का संकल्प है कर्नाटक को नंबर-1 बनाना। बीजेपी का संकल्प है कर्नाटक में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करना। बीजेपी का संकल्प है कर्नाटक को मैन्युफेक्चरिंग में सुपर पावर बनाना। ये हमारा रोड मैप है जबकि कांग्रेस आपका वोट इसलिए चाहती है क्योंकि वहां बीजेपी की योजनाओं को, यहां के लोगों के विकास के लिए हुए कामों को पलटना चाहती है।
पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस कर्नाटक को… दिल्ली में जो उनका ‘शाही परिवार’ बैठा है, उस परिवार का नंबर-1 एटीएम बनाना चाहती है।
पीएम मोदी ने पहली बार वोट देने वाले युवाओं से खास अपील करते हुए कहा, ‘जो जीवन में पहली बार वोट देने जा रहे हैं, वहां कर्नाटक का भविष्य तय करने जा रहे हैं। पहली बार वोट देने जाने वाले मेरे बेटे-बेटियों आपको अगर अपना करियर बनाना है, अपने मन का काम करना है, तब यह कांग्रेस के रहते संभव नहीं होगा। कर्नाटक में अगर अस्थिरता रही, तब आपका भाग्य भी अस्थिर रहेगा।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर प्रहार कर कहा,देश में जहां भी लोग शांति और प्रगति चाहते हैं, वहां सबसे पहले अपने राज्य से कांग्रेस को बाहर कर देते हैं। अगर समाज में शान्ति है, तब कांग्रेस शांत नहीं बैठ पाती, अगर देश प्रगति करता है, तब कांग्रेस इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पाती। कांग्रेस की पूरी राजनीति बांटो और राज करो पर आधारित है।