नई ‎दिल्ली । समान नागरिक संहिता को लेकर कांग्रेस लामबंद हो रही है। गौरतलब है ‎कि यूसीसी पर 3 जुलाई को संसदीय स्थायी समिति की चर्चा हो रही है,  इससे पहले आज कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक होगी। यह बैठक नई दिल्ली में 10, जनपथ स्थित पूर्व कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के आवास पर होगी। कांग्रेस द्वारा यह माना जा रहा है कि सरकार संसद के मानसून सत्र में समान नागरिक संहिता लागू करने पर विधेयक पेश कर सकती है। विधेयक को संसदीय स्थायी समिति को भेजा जा सकता है जो समान नागरिक संहिता पर विभिन्न हितधारकों के विचार सुनेगी। वहीं कार्मिक, सार्वजनिक शिकायत, कानून और न्याय पर संसदीय स्थायी समिति ने कानून पैनल द्वारा जारी हालिया नोटिस पर 3 जुलाई को विधि आयोग और कानून मंत्रालय के प्रतिनिधियों को बुलाया। विधि आयोग ने समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर हितधारकों की राय जानने के लिए नोटिस जारी किया था। कानून और कार्मिक पर स्थायी समिति के कार्यक्रम के अनुसार, यह 14 जून, 2023 को भारत के विधि आयोग द्वारा जारी सार्वजनिक नोटिस पर कानून पैनल और कानून मंत्रालय के कानूनी मामलों और विधायी विभागों के प्रतिनिधियों के विचारों को सुनेगी।