राजस्थान में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन
जयपुर । राजस्थान में मौसम की आंख मिचौली जारी है कभी तेज धूप, तो कभी ठंड का एहसास हो रहा है. वहीं, दीपावली के बाद से प्रदेश में सर्द हवाओं का दौर बढ़ता दिख रहा है, जिससे लगातार पारा लुढ़कते जा रहा है. मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें, तो आगामी सप्ताह से प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो जाएगी।
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार इस बार राजस्थान में रिकॉर्डतोड़ ठंड पड़ने की उम्मीद है. इस बार जिस तरह बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़े है, उसी प्रकार सर्दी को लेकर भी उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि, प्रदेश में कब तक ठंड का दौर चलेगा इसको लेकर अभी कोई अनुमान सामने नहीं आया है.एक तरफ जहां सर्दी की शुरुआत हुई है, तो वहीं दूसरी ओर दीपावली के दिन हुई आतिशबाजियों के चलते कई शहरों के हवाओं में प्रदूषण का जहर घुल गया है. इसका सबसे ज्यादा असर राजधानी जयपुर में देखने को मिला है। मौसम विभाग के अनुसार, 1 नवंबर को प्रदेश में मौसम मुख्यत: शुष्क ही रहा. वहीं, राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर व वनस्थली ( टोंक ) में 38.2 डिग्री सेल्सियस तथा निम्नतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर, सीकर में दर्ज किया गया।